कीचड़ युक्त रोड,नाली का अभाव से पनप रही सैकड़ों बीमारी। आवागमन हो रहा बाधित,जिम्मेदार मौन।
20/09/2022
बृषकेतु वर्मा CMD NEWS
श्रावस्ती –नाली ना होने से गांव में इंटरलॉकिंग रोड की हालत यह है कि थोड़ी सी बरसात होने पर भी इंटरलॉकिंग रोड पर पानी भर जाता है विकासखंड गिलौला के ग्राम पंचायत तिलकपुर दर्जी पुरवा में करीब 5 साल पहले इंटरलॉकिंग रोड बना दी गई परंतु अभी तक रोड के किनारे नाली बनाने की जरूरत नहीं समझा गया जिससे आज हालत यह है कि ग्रामीण अपने घर के पानी को रोड के किनारे गड्ढा बनाकर भर रहे हैं और थोड़ी सी भी बरसात होने पर घर का पानी व बरसात का पानी रोड पर ही रुका रहता है जिससे रोड पर कीचड़ जमा रहता है। जिससे ग्रामीणों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। साबिर के घर से जगदीश के घर तक तो रोड की हालत यह है कि रोड कहीं दिखाई नहीं दे रही है। स्थानीय निवासी कुदरत अली का कहना है की बरसात हो जाने के बाद लगातार पानी रोड पर ही रहता है और जब तक नाली का निर्माण नहीं होगा तब तक इस इंटरलॉकिंग रोड से पानी व कीचड़ खत्म नहीं होगा।