रिपोर्ट – राजकुमार पांडेया
बस्ती – उप मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश बृजेश पाठक ने राजकीय महिला पॉलिटेक्निक का निरीक्षण किया। इसमें मुख्य भवन के साथ-साथ प्रशासनिक भवन, बाउंड्रीवाल, वर्कशाप, एम.एस. गेट 6.0 एम.टी.वाईड कैम्पस, आर.सी.सी., ओ.एच.टी. बोरिंग एण्ड पम्प रूम, गार्ड रूम, रेन वाटर हार्वेस्टिंग एवं आवास का निर्माण कराया गया है। 11 करोड़ 65 लाख की लागत से निर्मित पॉलिटेक्निक को पीपीपी मॉडल पर संचालित किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने इसका शीघ्र टेंडर कराने का निर्देश दिया है।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, एडीएम कमलेश चन्द्रा, ब्लाक प्रमुख अभिषेक कुमार, दुष्यंत विक्रम सिंह, जिला अध्यक्ष महेश शुक्ला, प्रधानाचार्य पालिटेक्निक आर.के. सिंह, अधिशासी अभियन्यता विद्युत एम.के. गौड़, कार्यदायी संस्था यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक चौथीराम उपस्थित रहें।