बहराइच: कैलाशपुरी से जल भरकर के भुढेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक करने जा रहे कांवरिया
cmdnews
05/08/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
701 Views
रिपोर्ट माता प्रसाद जायसवाल बलहा बहराइच

जिला लखीमपुर खीरी के कैलाशपुरी से जल भरकर बाबा बूढ़ेश्वर नाथ धाम में जलाभिषेक के लिए रवाना हुए कांवरियों को मिहीनपुरवा चौराहे से सकुशल निकलने में सहयोग करते हिन्दू जनसेवा समिति बलहा अध्यक्ष व मीडिया प्रभारी हर्षित शुक्ला जी एवं मोतीपुर पुलिस टीम और सभी भक्तों के साथ बलहा अध्यक्ष राहुल कुमार हिन्दू जनसेवा समिति मौजूद रहे कांवरियों की संख्या लगभग 30,000 से अधिक 90 किलोमीटर के मार्ग को तय करके नंगे पैर बुढ़वा बाबा में जलाभिषेक किया।