- स्वास्थ्य मेले का किया गया आयोजन हुआ निशुल्क इलाज।
रामसनेही घाट, बाराबंकी।
आलोक कुमार त्रिवेदी ।। सीएमडी न्यूज
समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राम सनेही घाट में रविवार को ब्लाक स्तरीय अमृत महोत्सव स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया गया। इसमें मरीजो का स्वास्थ परिक्षण कर उन्हें निशुल्क दवाई स्वास्थ्य रहने का उपाय बताया गया। मेला का शुभारंभ करते हुए दरियाबाद विधायक/वा राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने फीता काट कर मेले का शुभारंभ किया। राज्य मंत्री सतीश शर्मा ने मरीजों को फूड पैकेट वितरित किया और मरीजों का हाल-चाल लिया। स्वास्थ्य केंद्र पर उपस्थित सीएमओ डॉ०अवधेश यादव, अधीक्षक डॉ० अमरेश चंद्र वर्माा, डा० अनुराग, डॉ० मनोज आर्य हड्डी विशेषज्ञ डॉ० रईस, डॉ० रमेश चंद्र बाल रोग विशेषज्ञ डॉ० नगमा एजाज स्त्री रोग विशेषज्ञ चीफ फार्मासिस्ट राम प्रकाश पाल फार्मासिस्ट नवीन मिश्रा तथा सभी स्वास्थ्य टीम उपस्थित रहीं ।