रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
जनपद के विकास खण्ड रिसिया के ग्राम पंचायत लीलापारा के ग्राम लीलापारा में नाली और पानी निकासी की व्यवस्था न होने से मार्ग बाधित है मार्ग पर पानी हमेशा बिना बारिश के भरा रहता हैं जिससे ग्रामीण को समस्याओं का सामना करना पड़ता है मार्ग पर निकलना मुश्किल है सफाई कर्मी की बात करें तो सफाई कर्मी सफाई करने कभी नही आता है जिससे ग्रामीण काफी मायूस है।
गाँव के निवासी मैकू ने नो सितम्बर को बताया कि हमेशा ऐसे ही पानी भरा रहता हैं घर में पानी भर जाता हैं कई बार कहे है फिर भी नही बन रहा ग्राम प्रधान भी इस प्रधानी में बदलें लेकिन ये प्रधान भी नही सुन रहे व्यवस्थित नाली पानी निकास नही है सफाई कर्मी भी कभी नही आता है।