Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बंदायू- एक्शनएड यूनिसेफ़ द्वारा आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बंदायू- एक्शनएड यूनिसेफ़ द्वारा आयोजित हुई ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ समन्वय बैठक

बदायूँ से हरिशरणशर्मा ब्यूरो चीफ


विकास खण्ड जगत के सभागार मे यूनिसेफ के सहयोग से एक्शनएड द्वारा संचालित नई पहल की बाल संरक्षण परियोजना के अंतर्गत जनपद बदायूं के विकास खण्ड जगत के सभागार में बाल संरक्षण समिति के सभी सदस्यों के साथ बैठक का आयोजन किया गयाl
जिसमे एक्शनएड से जिला समन्वयक महेन्द्र सिंह द्वारा सभी का अभिवादन करते हुए कार्यक्रम के उद्देश्यों के बारे में बताया गया इस अवसर पर शारदा सर्कुलर व सामाजिक सुरक्षा योजना के साथ ही साथ दिव्यांग बच्चों के विषय पर बात करते हुए चिन्हित बच्चो को लाभान्वित कराने के विषय पर बात किया। ब्लॉक समन्वयक नर सिंह ने बच्चो की सुरक्षा व शिक्षा को लेकर चर्चा करते हुए कहा कि बच्चो की सुरक्षा व शिक्षा दोनों ही महत्वपूर्ण है अगर बच्चा स्कूल में नामांकित है व बच्चा नियमित रूप से विद्यालय जाता है तो बच्चे का सर्वांगीण विकास होता है और बाल श्रम,बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों से बच सकता है बाल अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि पहला जीने का अधिकार,विकास का अधिकार , सुरक्षा का अधिकार, सहभागिता का अधिकार पर विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी और ऑउट ऑफ स्कूल बच्चों को चिन्हित कर शिक्षा की मुख्य धारा से जोड़ने के साथ बाल श्रम,बाल विवाह,बाल तस्करी, जैसे कुरीतियों के रोक थाम हेतु विस्तार से बात की गई साथ ही ब्लॉक स्तर व ग्राम स्तर पर बनी बाल संरक्षण समिति को सक्रिय बनाने के विषय पर चर्चा किया गया व एक्शनएड द्वारा विकास खण्ड में चिन्हित 25 गाँव मे किशोरी समूह के बारे में जानकारी दिया गया l
,कार्यक्रम में जिला श्रम प्रवर्तन अधिकारी सतेंद्र मिश्र ,ने श्रम विभाग द्वारा संचालित बाल श्रमिक विद्या योजना संत रविदास शिक्षा सहायता प्रोत्साहन योजना शिशु हित लाभ कन्या शादी अनुदान आदि योजनाओ व श्रमिक पंजीयन के वारे मे विस्तार से जानकारी दी l
खंड विकास अधिकारी अखिलेश कुमार चौबे जी ने मनरेगा श्रमिकों का श्रम विभाग मे पंजीयन कराकर श्रम विभाग द्वारा संचालित योजनाओं से लाभान्वित कराने मे सहयोग किये जाने को प्रेरित किया l
खंड शिक्षा अधिकारी श्री तरुण कुमार जी ने 6-14साल तक के आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों का शत प्रित शत स्कूल मे नामांकन कराने एवं उनका स्कूल मे डहराव सुनिश्चित कराने मे सहयोग किये जाने की वात रखी l
बैठक मे नया सबेरा से टीआरपी जीशान अंसारी जी ने गॉव को बाल श्रम व बाल विवाह मुक्त बनाने मे सभी से सहयोग किये जाने की अपील की l
एडीसी कमलेश कुमारी ने आउट ऑफ़ स्कूल बच्चों का स्कूल मे नामांकन कराने एवं उन्हें सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जोड़ने सम्बन्धी जानकारी दी l
बैठक मे एडीओ पंचायत राजेश कुमार एआरपी हरि नंदन चाइल्ड लाइन से शिव कुमार लाल कुंवर वती,मुन्तजिम,चन्द्रभान ग्राम प्रधान प्रवेश कुमार आदि उपस्थिति रहे l

 

About cmdnews

Check Also

बहराइच – दुबई थीम पर आधारित मेला नानपारा नगर में 40 दिनों तक बनेगा आकर्षण का केंद्र

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। नानपारा नगर के राजा कोठी के निकट दुबई थीम पर …

Leave a Reply