बहराइच से जिब्राइल खान की रिपोर्ट
शुक्रवार को बहराइच बलहा के अंतर्गत सरैया प्राथमिक विद्यालय में एडीओ पंचायत ग्राम प्रधान प्रतिनिधि द्वारा पौधारोपण किया गया इस मौके पर बच्चों को पेड़ पौधों से होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई एडीओ पंचायत बलहा एवं एडीओ पंचायत की कार्यकत्री ने बताया कि पेड़ों की हरियाली से वातावरण शुद्ध होने के साथ ही उसमें से निकलने वाला अक्सीजन गैस हम सभी के जीवन के लिए काफी मूल्यवान है ऑक्सीजन के बिना कोई जिंदा भी नहीं रह सकता पेड़ों के ऊपर मानव का जीवन निर्भर है पौधारोपण के समय एडीओ पंचायत बलहा व एडीओ पंचायत कार्यकत्री तथा सरैया के प्रधान प्रतिनिधि और काफी ग्रामीण मौजूद रहे।