नानपारा में स्थापित एफएम रेडियो स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने रेडियो स्टेशन के अंदर फांसी पर झूल कर आत्महत्या कर ली परिवार के लोगों ने बताया कि नींद ना आने के अक्सर डिप्रेशन में रहा करते थे।
रेडियो स्टेशन नानपारा पर कार्यरत ज्ञान प्रकाश शर्मा असिस्टेंट सपोर्ट इंजीनियर के पद पर तैनात थे पत्नी का कहना है कि मेरे पति को नींद नहीं आती थी अक्सर मुझसे कहा करते थे कि मुझे नींद नहीं आती है जिसको लेकर वे अक्सर डिप्रेशन में रहा करते थे हम लोग समझाया करते थे कि कोई बात है तो मुझसे शेयर करें जो भी कुछ राज है सब उनके साथ चला गया।