BAHRAICH: भंडारे के साथ संपन्न हुई श्रीमद् भागवत महापुराण कथा
cmdnews
01/08/2019
प्रमुख खबरें, बहराइच
428 Views
रिपोर्ट मिथिलेश जायसवाल
बहराइच तहसील मोतीपुर के अंतर्गत लखीमपुर नानपारा हाईवे पर स्थित गायघाट बाजार के निकट श्री मोहनगिरी बाबा के स्थान पर श्री नवयुवक कांवरिया संघ गायघाट की ओर से श्रीमद् भागवत महापुराण कथा का आयोजन किया गया था जिसका समापन बुधवार को भंडारे के साथ किया गया ,कथा वाचक श्री अखिलेश कुमार दीक्षित व नीतू शास्त्री ने कथा समापन के दौरान लोगों से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ और स्वच्छ भारत के बारे में भी शपथ दिलाई, इस मौके पर कमेटी के संरक्षक प्रेम नाथ तिवारी, अध्यक्ष मुकेश वर्मा ,उपाध्यक्ष अजय कुमार ,कोषाध्यक्ष अशोक पोरवाल, महामंत्री राजेंद्र प्रसाद व ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमिरका हिंदू जन सेवा समिति बलहा अध्यक्ष राहुल कुमार ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष विशाल सैनी, उपाध्यक्ष हिमाशुं यज्ञसैनी, सचिव अमित कुमार ,मंत्री आशीष सैनी, सूचना मंत्री विशाल सैनी ,मदन सोनी, शिव भगवान,पवन कुमार,गोपी,रिंकू,राकेश, संजय,दिलीप कलाकार,सूरज कुमार सहित काफी संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।