रिपोर्ट- आदर्श निगम
बहराइच
आज दिनाँक 11.09.2022 को बम्भौरा मोड़ थाना फखरपुर जनपद बहराइच पर एक ट्रैक्टर स्वराज 744 अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खाई में पलट गया जिससे ट्रैक्टर पर बैठे अंकुल पुत्र जोधे उम्र लगभग 12 वर्ष की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौके पर मृत्यु हो गई जबकि शुभकरन पुत्र सतगुरु उम्र लगभग 19 वर्ष निवासी गण बंभौरा दा0 खपुरवा थाना फखरपुर जनपद बहराइच एवं रमेश पुत्र हरिद्वार उम्र लगभग 38 वर्ष निवासी ढोडेपुरवा दा0प्यारेपुर थाना फखरपुर जनपद बहराइच गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को 108 एंबुलेंस के माध्यम से दवा इलाज हेतु चिकित्सालय भेजा गया और मृतक के शव को कब्जे मे लेकर पुलिस ने नियमानुसार पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम जनपद मुख्यालय भेजा गया । मौके पर शान्ति व्यवस्था कायम है।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Tags breaking news उत्तर एक की खबरें दुर्घटना प्रदेश प्रमुख बहराइच भीषण में मौत सड़क
Check Also
जलसमस्या – बहराइच। कई लाख रुपए हैंडपंप पर खर्च होने के बाद भी गिरधरपुर में हैंडपंप खराब, ग्रामीणों राहगीरों के लिए गहराया संकट, सूखे तालाब
रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बहराइच। विकास खंड बलहा की ग्राम पंचायत गिरधरपुर इन दिनों भीषण …