Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बाराबंकी – महाविद्यालय में स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाराबंकी – महाविद्यालय में स्मार्ट फोन व टैबलेट वितरण कार्यक्रम हुआ संपन्न

रिपोर्ट – आशीष सिंह

सफदरगंज, बाराबंकी।
गुरुवार को जनपद के बरियारपुर स्थित राम सजीवन सावित्री देवी डिग्री कॉलेज में स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का आयोजन संपन्न हुआ। महाविद्यालय में मुख्य अतिथि एमएलसी अंगद सिंह ने चयनित छात्रों को स्मार्टफोन वितरित किया। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना स्मार्टफोन वितरण योजना में छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया गया। योगी सरकार की महत्वाकांक्षी योजना के द्वारा चयनित BA,BSC,B.com के लगभग 177 छात्र व छात्राओं को स्मार्टफोन बांटा गया। स्मार्टफोन पाकर सभी कॉलेज के छात्र व छात्राओं के चेहरे खिल उठे। वही कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भाजपा नेता एमएलसी अंगद सिंह ने कहा कि छात्र ही देश का भविष्य हैं। छात्रों को अच्छी व आधुनिक तकनीकी व रोजगार परक शिक्षा के स्तर को बेहतर बनाना सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने इस दौरान छात्रों से रूबरू होते हुए सफलता के मंत्र भी दिए। उन्होंने कहा मोदी सरकार में भारत विश्व गुरु बनने की पटल पर खड़ा है।
इस मौके पर कॉलेज के छात्र छात्राओं ने सरकार की स्मार्टफोन बांटने की योजना की तारीफ की। छात्र छात्राओं ने कहा कि आज भी मीडियल क्लास के लिए मल्टीमीडिया फ़ोन खरीदना सपने से कम नहीं है। वह सरकार द्वारा दिये गए मोबाइल फ़ोन का अपनी पढ़ाई में अच्छे से इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे।
स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम में कॉलेज के संरक्षक राम सजीवन वर्मा, प्रबंधक मिथलेश वर्मा(गंगा देवी लाल बहादुर डिग्री कॉलेज), आशीष वर्मा, हफीज खान, पीएन श्रीवास्तव, नरेंद्र वर्मा, डॉ० अतुल कुमार श्रीवास्तव, मोहनी तिवारी,विष्णु पासवान, अमरदीप,समाजसेवी आशीष सिंह व अनिल कुमार पत्रकार, अश्वनी कुमार, चंद्र प्रकाश सहित तमाम छात्र व छात्राएं मौजूद रहे।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply