रिपोर्ट – राज कुमार पाण्डेय
बस्ती – जनपद में कुल 44455 विधवा पेंशन के लाभार्थी है, जिसमें से अभी तक 22238 का आधार प्रमाणीकरण हो गया है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है। उन्होने कहा है कि राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत निराश्रित महिला पेंशन एक महत्वपूर्ण योजना है।
उन्होने शेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण हेतु सभी उप. जिलाधिकारी तथा खण्ड विकास अधिकारी को निर्देशित किया है। उन्होने कहा है कि पेंशन प्राप्त कर रहे लाभार्थियों द्वारा एकीकृत सामाजिक पेंशन पोर्टल पर लागिंन करते हुए जनसुविधा केन्द्र, साइबर कैफे, निजी लैपटाप, कम्प्यूटर व मोबाइल के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण का कार्य कराया जाना है।
आधार प्रमाणीकरण प्रक्रिया को गति प्रदान करने के लिए नगरीय क्षेत्र में उप जिलाधिकारी नोडल होंगे एवं लेखपाल, संग्रह अमीन, कर निरीक्षक, नगर पालिका/नगर पंचायत के कर्मचारियों से लाभार्थी का आधार प्रमाणीकरण करायेंगे। ग्रामीण क्षेत्र में खण्ड विकास अधिकारी नोडल नामित किए गये है, जो ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत सहायक, रोजगार सेवक, सफाई कर्मचारी के माध्यम से लाभार्थी का आधार प्रमाणीकरण करायेंगे।