Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बस्ती – जिलाधिकारी ने फावड़ा चलाकर किया उद्घाटन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बस्ती – जिलाधिकारी ने फावड़ा चलाकर किया उद्घाटन

 

 रिपोर्ट – सर्वेश कुमार त्रिपाठी 

बस्ती। सल्टौआ गोपालपुर ब्लाक में स्थित कनेथू बुजुर्ग झील के सीमांकन के लिए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने उप जिलाधिकारी भानपुर को निर्देशित किया है। कनेथू बुजुर्ग में करीब 80 हेक्टेयर की झील है, जिस पर वर्तमान में बांध बनाने का काम चल रहा है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर वृक्षारोपण किया। उनके साथ ही जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी, सीडीओ डा. राजेश कुमार प्रजापति, उप जिलाधिकारी भानपुर जी. के. झा., अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत विकास मिश्र सहित तमाम ग्रामवासियों ने भी लगभग 100 वृक्ष लगाए। बांध बन जाने के बाद इस पर वन विभाग द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया जाएगा। जिलाधिकारी ने बांध के भीतरी भाग में बांस का झुरमुट लगाने का भी निर्देश दिया है।
जिलाधिकारी ने बांध निर्माण का निरीक्षण किया। जिला पंचायत द्वारा इसके निर्माण के लिए दो पोकलेन मशीन तथा एक जेसीबी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने मशीनों की संख्या बढ़ाने का निर्देश दिया है ताकि समय से काम पूरा किया जा सकें। उन्होंने जसोवर स्कूल से बंधा तक लगभग 200 मीटर सड़क बनवाने का भी निर्देश दिया है ताकि बंधे तक आसानी से पहुंचा जा सके।
जिला पंचायत अध्यक्ष तथा जिलाधिकारी ने महात्मा गॉधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार योजना (मनरेगा) के अन्तर्गत कनेथू बुजुर्ग के गॉटा संख्या 437 में पोखरा खुदायी कार्य का शुभारम्भ किया। इसकी अनुमानित लागत रू0 371042 है। रू0 20500 सामग्री पर व्यय किया जायेंगा। इसकी लम्बई 356 मीटर तथा चौड़ाई 04 मीटर है। इस मौके पर ग्राम प्रधान सुमन मिश्रा, ग्राम सचिव महेश चन्द्र पाण्डेय तथा तकनीकी सहायक रामबिहारी उपाध्याय भी उपस्थित रहे।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply