Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सीतापुर – यूपी के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक ने किया गौशाला का निरीक्षण
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीतापुर – यूपी के उपमुख्यमंत्री माननीय बृजेश पाठक ने किया गौशाला का निरीक्षण

सीतापुर
रिपोर्ट – अरविंद अवस्थी
जनपद सीतापुर के विकास खंड कसमण्डा की ग्रामपंचायत महोली की नन्दिनी आस्थाई गोआश्रय स्थल का निरीक्षण करने पहुचे गौ आश्रय स्थल पहुचने पर उपमुख्यमंत्री का पण्डित आचार्य धन्नजय मिश्रा द्वारा बेद मंत्रो का उच्चारण करते हुए अछत फूलो पूजन किया गया उसके उपरान्त पूर्व विधायक बिसवा महेंद्र प्रताप सिंह यादव, प्रधान ग्रामपंचायत महोली धर्मेंद्र सिंह, पूर्व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिध कसमण्डा अरूण अवस्थी,पूणेन्द्र सिंह चौहान, एडवोकेट जीवन पाण्डेय द्वारा फूलमाला पहनाकर बुके देकर स्वागत किया गया लगभग 20 मिनट के निरीक्षण के दौरान उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक द्वारा नन्दिनी अस्थाई गोआश्रय स्थल मे गौ माता का पूजन, गौ माता को केला ,गुण का भण्डारा खिलाया गय, बालमखीरा का पौधारोपण किया गया, अजोला प्लान्ट का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान सबकुछ सुसज्जित देख उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रधान ग्रामपंचायत महोली धर्मेंद्र सिंह के कार्यो की सराहना की इसी मौकेपर छेत्र पंचायत सदस्य कमलापुर विजय लक्ष्मी जयसवाल द्वारा कमलापुर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पर एमरजेन्शी सेवा पूर्व की भाति बहाल करवाने जाने के लिए उपमुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री के हाथो मे लिखित प्रार्थनापत्र दिया इसमौके पर जिलाधिकारी सीतापुर अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक सीतापुर, घुले शुसील चन्द्रभान, ए एस पी नरेन्द्र प्रताप सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सीतापुर अछत वर्मा,सी एम ओ डाक्टर मधूगैरोला , मुख्य पसु चिकित्सा अधिकारी प्रभात कुमार सिंह , डी सी मनरेगा शुसील कुमार श्रीवास्तव, उपजिलाधिकारी सिधौली अजय कुमार सिंह, तहसीलदार सिधौली रवीन्द्र प्रताप सिंह, खण्ड विकास अधिकारी कसमण्डा अजीत यादव, सी एच सी अधीक्षक कसमण्डा डाक्टर अरबिद बाजपेई, सहायक विकास अधिकारी पंचायत कसमण्डा दिनेश यादव, पसुचिकित्शक कसमण्डा डाक्टर ग्यानेन्द्र वर्मा, ए पी ओ मनरेगा चन्द्रप्रकाश, सचिव दिनेश मयवर्मा,नीतू,वर्मा,विनीत यादव,अरविंद सिंह चौहान, अरूण मिश्रा, मोहम्मद समीर, धर्म सिंह, आदि कई सैकडो महिला पुरुष उपस्थित रहे

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply