दिनांक 04.09.2022
रिपोर्ट – सुनील तिवारी
पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर ने अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत चोरो/वांछित अभियुक्तों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने एवं चोरी की घटनाओं के शीघ्र अनावरण के लिए समस्त प्रभारी निरीक्षकों/थानाध्यक्षों को कड़े निर्देश दिये थे। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना इटियाथोक पुलिस ने लूटपाट की योजना बनाते समय 02 अभियुक्तों-01.रामबाबू सोनी, 02. अजय कुमार को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 01 अदद मोटरसाइकिल, जामा तलाशी के दौरान अभियुक्त रामबाबू सोनी के कब्जे से 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर मय 01 अदद जिंदा कारतूस व मु0अ0सं0-299/22, धारा 379 भादवि से संबंधित 1160/- रुपए बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण दिनांक 21.08.2022 को मिश्रा पेट्रोल पंप के सामने एक मकान से बिजली का मोटर चोरी किया था। अभियुक्त गणों के विरुद्ध थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा विधिक कार्रवाई की गई।