रिपोर्ट- अवनीश कुमार मिश्रा
बस्ती – सड़को पर घूमता निराश्रित गोवंश पकड़कर आश्रय स्थलों में रखने के लिए सीडीेओ डा. राजेश कुमार प्रजापति ने ब्लाकवार टीमों का गठन किया है। टीम के सदस्य अधिकारियों को भेजे गये पत्र में उन्होने निर्देश दिया है कि एक सप्ताह का सघन अभियान चलाकर सभी पशुओं को पकड़कर आश्रय स्थलों में रखना सुनिश्चित करें। एक सप्ताह बाद कोई गोवंश सड़क पर घूमता न मिले।
सीडीओ ने गठित टीम में खण्ड विकास अधिकारी, पशु चिकित्साधिकारी, सहायक विकास अधिकारी पंचायत तथा राजमार्ग के दोनों तरफ ग्राम पंचायतों के सफाई कर्मी को सदस्य नामित किया है। उन्होने विक्रमजोत, परसरामपुर, हर्रैया एवं दुबौलिया, गौर, कप्तानगंज एवं बहादुरपुर, कुदरहॉ, बस्ती सदर, बनकटी तथा साउघाट, सल्टौआ, रामनगर एंव रूधौली के लिए 04 टीमें गठित किया है। उन्होने यह भी निर्देश दिया है कि पकड़े गये जानवरों की सूचना प्रतिदिन मुख्य पशुचिकित्साधिकारी के मोबाइल नम्बर-9140957314 व्हाट्सऐप पर सूचित करें। इस कार्य में किसी प्रकार की शिथिलता एवं लापरवाही बरतने पर संबंधित टीम के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेंगी।