Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / सीतापुर – अवैध बालू खनन का खेल लगातार जारी,प्रसासन मौन
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

सीतापुर – अवैध बालू खनन का खेल लगातार जारी,प्रसासन मौन

  रिपोर्ट- अरविंद कुमार अवस्थी ब्यूरो चीफ
सीतापुर /सकरन पुलिस व राजस्व विभाग की मिली भगत के चलते अवैध तरीके से हो रहा बालू खनन।क्षेत्र में कुछ लोगों ने बालू खनन करके जमीन को तालाब का रूप दे दिया है।आये दिन हो रहे खनन से रास्ते व उपजाऊ जमीन को किया जा रहा नष्ट।क्षेत्र भुखमरी के कगार पर।
जानकारी के अनुसार स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले गांव अल्लीपुर,लखुआ बेहड़,सुंदर पुरवा, इटौवा,सुमरावां,क्योटाना आदि समेत करीब आधा दर्जन गांवों की कृषि योग्य जमीन व चौका नदी से बालू खनन करके खनन माफियाओं ने कृषि योग्य जमीन को तालाब में तब्दील कर दिया है।गहरी खुदाई कर अवैध खनन करके कई घन मीटर बालू निकाल कर उसकी बिक्री कर दी है।ग्रामीणों का आरोप है कि लोग रात के अंधेरे में बालू निकाल कर उसे बैल गाड़ियों व ट्रालियों में भरकर क्षेत्र के गांवों में बेंच देते हैं।ग्रामीण सरोज कुमार,राजेश,मोहन लाल आदि ने इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी लहरपुर को एक शिकायती पत्र देकर मामले की जांच कर खनन माफियाओं पर कार्यवाही किये जाने की मांग की है।इस सम्बन्ध में उप जिलाधिकारी अनुपम मिश्र ने बताया कि जानकारी हुई है मामले की जांच कर खनन करने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – बलहा का ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई भ्रष्टाचार और अव्यवस्थाओं की गिरफ्त में, महीनो से लटकता ताला

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव बलहा, बहराइच – ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर शेरे बेचाई जिला बहराइच के …

Leave a Reply