Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – रौजागांव ओवरब्रिज की सर्विस लाइन रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों में भरे गंदे पानी से गुजरने को मजबूर, स्कूली बच्चे व राहगीर
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – रौजागांव ओवरब्रिज की सर्विस लाइन रोड पर बड़े-बड़े गड्ढों में भरे गंदे पानी से गुजरने को मजबूर, स्कूली बच्चे व राहगीर

 

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

तहसील रुदौली अंतर्गत रौजागांव लखनऊ अयोध्या के बीच सबसे बड़ा फ्लाईओवर रौंजागाव का है। रौजागांव ओवरब्रिज की सर्विस लाइन रोड वर्तमान समय में खस्ताहाल हो चुकी है। ओवरब्रिज बनाते वक्त रौजागांव में दोनों तरफ सर्विस लाइन रोड निकाली गई थी।लेकिन एन एच आई के जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा की गई बड़ी लापरवाही। और वही लापरवाही वहां से गुजरने वाली जनता भुगत रही है।
रौजागांव रेलवे क्रॉसिंग से लेकर टांडा खुलासा मोड़ तक सर्विस लाइन रोड के किनरे पानी निकलने के लिए नाली नहीं बनाई गई थी। यही कारण है की हल्की बरसात होने पर बड़े-बड़े गड्ढों के साथ पानी भर जाता है और रौजागांव ओवरब्रिज की सर्विस लाइन रोड तालाब में तब्दील हो जाती है।लेकिन दुर्भाग्य की बात यह है कि अंडर पास से लेकर के टांडा खुलासा मोड़ तक इस तरह सर्विस लाइन रोड खराब है कि हल्की बरसात होने पर रौजागांव सर्विस लाइन के रोड तालाब में तब्दील हो जाती है। सर्विस लाइन रोड से स्कूली बच्चे एनएचआई की गाड़ियां, अस्पताल की गाड़ियां, भारतीय स्टेट बैंक के ग्राहक, सैकड़ों ग्राम सभाओं के नागरिक तथा रुदौली आने जाने वाले सभी व्यक्ति रौजागांव फ्लाईओवर की सर्विस लाइन रोड से गुजरते हैं।और तो और प्रशासनिक अधिकारी भी गुजरते हैं। लेकिन किसी का ध्यान भरे हुए पानी पर नहीं जाता है। जिम्मेदार अधिकारियों को संज्ञान में लेने की जरूरत है। बड़ा सवाल तो यह है। कि स्कूल के बच्चे इसी सर्विस लाइन रोड से गुजरते हैं सामने से अगर कोई मोटरसाइकिल या चार पहिया वाहन गुजरता है। तो बच्चे गंदे पानी से भीग जाते हैं। सर्विस लाइन रोड पर बने डिवाइडर पर चढ़ने पर मजबूर हो जाते हैं। जरा सा पैर फिसला तो बच्चे दुर्घटना का शिकार भी हो सकते हैं। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार अपने अच्छे कार्यों के लिए जानी जाती है। ग्रामीण व नगर में अच्छी-अच्छी रोड बनाई जाती हैं। वहीं कुछ लोग सरकार की मंशा पर पानी फेर रहे।वहीं दूसरी तरफ एन एच आई मे कुछ ऐसे अधिकारी भी हैं। जो जान कर भी अंजान बन रहे हैं।और सरकार की छवि को धूमिल करना चाहते हैं।

About Ayodhya cmd news

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply