Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – हर घर तिरंगा फहराने में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का अहम योगदान
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – हर घर तिरंगा फहराने में स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं का अहम योगदान

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

झण्डा बनाकर अब तक कमा चुकी एक लाख रुपए

उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन की ओर से गांवों में महिलाओं के स्वयं सहायता समूह संचालित हैं। अब तिरंगा झंडा बनाकर देशभक्ति का मौका आया तो महिलाओं ने इसमें भी आगे बढ़कर योगदान देने का जिम्मा उठा लिया है।निजी व सरकारी प्रतिष्ठानों में राष्ट्रीय पर्वों पर तिरंगा झंडा फहराया जाता रहा है।लेकिन इस बार आजादी का अमृत महोत्सव वर्ष है।खास मौके पर घर-घर फहरते तिरंगा झंडों से राष्ट्र प्रेम हर ओर दिखाई भी पड़ेगा।झंडा का निर्माण कर स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को आजीविका का अवसर मिल गया है।
मवई ब्लाक की स्वयं सहायता समूह की अध्यक्ष सबीना खातून ने बताया कि मवई ब्लाक की स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं ने अब तक जनपद के मवई, रूदौली,सोहावल ब्लाक सहित कई अन्य संस्थाओं को लगभग एक लाख रुपये से अधिक कीमत के झंडे बनाकर बेच दिए हैं।वही क्षेत्रीय विधायक राम चन्द्र यादव ने भी 26 हजार तिरंगा झंडा स्वयं सहायता समूह(ब्लाक मवई)से लिया है।ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को रोजगार से जोड़कर सरकार आत्मनिर्भर बनाने का हर जतन कर रही है। मातृशक्ति तरह-तरह के रोजगार करके जीविका चला रही हैं।अब तिरंगा झंडा बनाकर देशभक्ति का मौका आया तो महिलाओं ने इसमें भी आगे बढ़कर योगदान देने का जिम्मा लिया है।
खंड विकास अधिकारी मवई रशेष गुप्ता ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव पर तिरंगा झंडा बनाने से स्वयं सहायता समूह की महिलाओं में देशभक्ति की भावना बढ़ने के साथ उन्हें रोजगार भी मिला है।
उन्होंने बताया मवई ब्लाक द्वारा 16 हजार तिरंगा झंडा बनाने का आर्डर दिया है जिसका भुगतान पंचायत निधि से किया जा रहा है।

About Ayodhya cmd news

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply