Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / मवई अयोध्या – हल्की बारिश होने पर तालाब में तब्दील हो जाती है सर्विस लाइन रोड
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मवई अयोध्या – हल्की बारिश होने पर तालाब में तब्दील हो जाती है सर्विस लाइन रोड

मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS

हल्की फुल्की बरसात होने पर ही एनएच 27 राष्ट्रीय राजमार्ग रौंजागाव फ्लाईओवर की सर्विस लाइन रोड तालाब में तब्दील हो जाती है इस सर्विस लाइन रोड से एनएचआई के अधिकारी व कर्मचारी भी गुजरते हैं लेकिन किसी का ध्यान गड्ढे व भरे हुए पानी पर नहीं जाता है हम आपको बताते चलें कि राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 27 लखनऊ अयोध्या के बीच का सबसे बड़ा फ्लाईओवर रौंजागाव है। यहां की सर्विस लाइन रोड लगभग 1 किलोमीटर की है लेकिन एनएचआई के अधिकारियों की नींद नहीं खुल रही है बड़े-बड़े गड्ढे में तब्दील है रौजागांव फ्लाईओवर की सर्विस लाइन रोड। यह ऐसी सर्विस लाइन रोड है जहां से बड़े-बड़े कालेजों अस्पताल कि गाड़ियां व स्कूली बच्चे तथा बैंक के कस्टमर व ग्रामीण इसी सर्विस लाइन रोड से गुजरते हैं किसी बड़े अनहोनी का संदेश दे रहा है।रौजागांव फ्लाईओवर का सर्विस लाइन रोड। आम पब्लिक के साथ-साथ एनएचआई के कर्मचारी व अधिकारी इसी सर्विस लाइन रोड से गुजरते हैं लेकिन किसी की नजर भरे हुए पानी व गड्ढे पर नहीं जाता है। सर्विस लाइन रोड पर पानी भरने का मुख्य कारण है साइड में नाली ना बनाना। जब एनएचआई द्वारा रौंजागाव फ्लाईओवर की सर्विस लाइन रोड बनाई थी तब साइड में नाली नहीं बनाई गई थी यही कारण है कि जब हल्की-फुल्की बरसात होती है तो सर्विस लाइन रोड पर पानी भर जाता है। और तालाब में तब्दील हो जाता है।रौजागांव फ्लाई ओवर की सर्विस लाइन रोड।

About Ayodhya cmd news

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply