जैविक खाद से कर रहे हैं खेती
cmdnews
24/07/2019
उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
618 Views
रिपोर्ट माता प्रसाद जायसवाल
बहराइच:- विकासखंड बलहा के ग्राम सभा गुलरा में अंबर लाल जी जैविक खाद तैयार करके उससे कर रहे हैं खेती अम्बरलाल जी का कहना है कि रासायनिक खाद का इस्तेमाल न करके गाय के गोबर और मूत्र से खाद बनाकर उसी से खेत की उर्वरा शक्ति को बढ़ाएं और उसी से अनाज पैदा करें ताकि बच्चों को किसी प्रकार का रोग बीमारी ना होने पाए रसायनिक खाद से जो अनाज पैदा किया जाता है उससे बच्चे और हम लोगों को तरह तरह के रोग हो जाते हैं इसलिए मैं स्वयं जैविक खाद से अनाज पैदा करता हूं और किसानों को भी यही सलाह देता हूं कि वह किसी भी रासायनिक खाद का इस्तेमाल न करें ताकि बच्चों को किसी तरह की बीमारी न फैलने पाये!