Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH: बाबागंज में गौशाला का पानी निकालने के लिए नाली निर्माण होने में अनियमितता की हद पार

जनपद बहराइच तहसील नानपारा अंतर्गत बाबागंज में गौशाला में बरसात के कारण पानी भर जाता है जिससे जानवरो को बैठने में दिक्कत होती है

पानी निकास के लिए नाली का निर्माण हो रहा है जो गौशाला के बिल्कुल सामने मुख्य रोड जो रुपईडीहा और बहराइच NH 27 को जोड़ता है वहीँ हाईवे से लग कर नाली का निर्माण हो रहा है जबकि एक नाला रोड बनने के समय बनाया गया था!

नाली निर्माण में अनियमितताओं की हद पार है ना ही कहीं पाइप में जोइंटर लगाया जा रहा न ही नीचे के लेबल मिलाया जा रहा है जे सी बी से खुदवाकर ऐसे ही पाइप डाल कर प्लास्टिक की पन्नी लगा कर जोइंटर को भरा जा रहा है जो बस कुछ दिनों का मेहमान है उसके बाद पानी उसी नाले में भरा रहेगा और जोइंटर में से पानी निकलता रहेगा जिसके चलते अगल बगल के मकानों में पानी सीलन होगा ।

ऐसी आशंका स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है क्योंकि जब अनियमित तरीके से नाला बनेगा तो जल्द ही ध्वस्त भी हो जाएगा इसमें कोई दो राय नहीं।
बस खाना पूर्ति कर सरकार के बजट से पैसा निकलना है ।
इसमें सरकारी अधिकारी के जाँच के बिना ही कार्य कराया जा रहा है अधिकारी मौन ।

रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply