BAHRAICH: बाबागंज में गौशाला का पानी निकालने के लिए नाली निर्माण होने में अनियमितता की हद पार
cmdnews
21/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
528 Views
जनपद बहराइच तहसील नानपारा अंतर्गत बाबागंज में गौशाला में बरसात के कारण पानी भर जाता है जिससे जानवरो को बैठने में दिक्कत होती है
पानी निकास के लिए नाली का निर्माण हो रहा है जो गौशाला के बिल्कुल सामने मुख्य रोड जो रुपईडीहा और बहराइच NH 27 को जोड़ता है वहीँ हाईवे से लग कर नाली का निर्माण हो रहा है जबकि एक नाला रोड बनने के समय बनाया गया था!
नाली निर्माण में अनियमितताओं की हद पार है ना ही कहीं पाइप में जोइंटर लगाया जा रहा न ही नीचे के लेबल मिलाया जा रहा है जे सी बी से खुदवाकर ऐसे ही पाइप डाल कर प्लास्टिक की पन्नी लगा कर जोइंटर को भरा जा रहा है जो बस कुछ दिनों का मेहमान है उसके बाद पानी उसी नाले में भरा रहेगा और जोइंटर में से पानी निकलता रहेगा जिसके चलते अगल बगल के मकानों में पानी सीलन होगा ।
ऐसी आशंका स्थानीय लोगों द्वारा जताई जा रही है क्योंकि जब अनियमित तरीके से नाला बनेगा तो जल्द ही ध्वस्त भी हो जाएगा इसमें कोई दो राय नहीं।
बस खाना पूर्ति कर सरकार के बजट से पैसा निकलना है ।
इसमें सरकारी अधिकारी के जाँच के बिना ही कार्य कराया जा रहा है अधिकारी मौन ।
रिपोर्ट: विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक