- आशीष सिंह
राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित होने वाली मानव संसाधन विकास मंत्रालय द्वारा पोषित राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित परीक्षा में जनपद बाराबंकी के विकासखंड बनीकोडर ग्राम पंचायत सनौली में बने कम्पोजिट विद्यालय सनौली की कक्षा-8(सत्र 2021-2022) की बालिका वैष्णवी साहू ने विकासखंड स्तर पर तृतीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय व माता-पिता का नाम रोशन किया। इस शुभ अवसर पर विद्यालय के अध्यापकों ने वैष्णवी साहू को उपहार दीया और साथ ही वैष्णवी के माता-पिता को अध्यापकों ने फूल माला एवं शाल देकर सम्मानित किया गया। अध्यापकों ने वैष्णवी के उज्जवल भविष्य की कामना की और इसी तरह आगे बढ़ने के लिए आशीर्वाद दिया। प्रधानाध्यापक श्रीश चतुर्वेदी ने अग्रिम समस्त परीक्षाओं जैसे जवाहर नवोदय परीक्षा, विद्याज्ञान परीक्षा, N.M.M.S परीक्षा में शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन करके उज्जवल भविष्य की संकल्पना को संकल्पित किया।ए•आर•पी• अरुण कुमार ने समारोह को संबोधित करते हुए बच्चों के स्वर्णिम भविष्य के लिए समय- समय पर आवश्यक जानकारियों एवं पूर्ण एकेडमिक सहयोग का आश्वासन दिया।इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अमर नाथ वर्मा , योगेन्द्र त्रिपाठी,सुनीता देवी,दिनेश वर्मा,मानवेन्द्र सिंह सहित विद्यालय के अध्यापक अध्यापिका सहित क्षेत्र के लोग मौजूद रहे।