रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
बहराइच 22 जुलाई
ऐतिहासिक पौराणिक राम जानकी मंदिर ( बाबा परम हंस कुट्टी) परिसर बाबागंज में आज विभिन्न राष्ट्रवादी संगठन के प्रतिनिधियों ने बैठक आयोजित कर सीमावर्ती इलाकों में बढ़ रहे नशा प्रचलन पर चिंता जताते हुए सीमायी इलाकों में अवैध नशा कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के लिए जन जागरण अभियान चलाएं जाने की बात तय की ।
बाबा परमहंस कुट्टी परिसर में आयोजित बैठक को संबोधित करते हुए मालवीय मिशन अध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव एडवोकेट ने बताया कि सीमावर्ती इलाकों में अवैध नशा कारोबार, उपभोग, उत्पाद व क्रय विक्रय तेजी से बढ़ रहा है अब तक सैकड़ों तरुण युवक युवतियां नशा के चपेट में आकर अकाल मृत्यु के मुख में पहुंच चुके हैं अथवा लाइलाज बीमारी से ग्रस्त होकर घर परिवार के ऊपर बोझ बन चुके हैं।
मालवीय मिशन अध्यक्ष ने बताया कि तमाम राष्ट्र द्रोही ताकते व सफेद पोश प्रतिनिधि प्रायोजित तरीको से नसे के कारोबार ने लिप्त है इनपर नियंत्रण न पाया गया तो हालत भयावह होंगे बैठक की अध्यक्षता प्रधान संगठन ब्लॉक सयोजक चंद्र प्रकाश मिश्र ने किया संचालन समाज सेवी युवा नेता राज त्रिपाठी ने किया इस अवसर पर प्रमुख रूप से समाज सेवी अरुण कुमार पाठक , किसान परिषद प्रतिनिधि श्रीधर शुक्ला , किसान परिषद नेता चंद्र मनी कांत वर्मा ,ननकऊ मिश्रा ,समाज सेवी पत्रकार धीरेंद्र कुमार शर्मा ,शिवालय बाग आश्रम नानपारा प्रतिनिधि विवेक श्रीवास्तव ,गायत्री परिजन अनूप कुमार शर्मा, किसान नेता विजय वर्मा सहित तमाम समाज सेवी उपस्थित रहे।
समापन अवसर पर सभी उपस्थित सामाजिक , धार्मिक संगठन प्रतिनिधियों ने सामूहिक रूप से पौराणिक शिवालय के समक्ष नशा उन्मूलन महा अभियान से जुड़ कर जन जागरण अभियान से जुड़ने का संकल्प लिया।