BAHRAICH: प्रधानध्यापक और ग्राम प्रधान ने बेच दिया स्कूल में लगा हरा आम का पेड़
cmdnews
19/07/2019
BREAKING NEWS, प्रमुख खबरें, बहराइच
657 Views
मटेरा/तहसील महसी वि0ख0 शिवपुर के अंतर्गत ग्रामसभा शंकरपुर के प्राथमिक विद्यालय का है,
जहाँ प्रधान और प्रधानाध्यापक ने मिलकर स्थानीय विद्यालय से आम के पेंड को ठेकेदार के हाथों बेंच दिया और पेंड मौके पर ठेकेदार द्वारा पेंड को काटकर गिरा दिया गया।इस सम्बंध में जब लकड़ी ठेकेदार से फ़ोन द्वारा सम्पर्क कर लकड़ी काटने का कारण पूंछा गया तो उसने बताया कि प्रधान और प्रधानाध्यापक ने संयुक्त रूप से तीस हजार रुपये में मेरे हाथों बेंचा है,इस बारे में जब प्रधान से संपर्क करने की कोशिश की गई तबतक ठेकेदार के ही फोन से किसी ने अपना नाम नीरज अवस्थी बताते हुए कहा कि हम ग्रामसभा में अध्यक्ष है और लकड़ी प्रस्ताव बनाकर काटा गया है पर जब पत्रकार द्वारा पूंछा गया कि क्या बैठक में प्रधानाध्यापक लेखपाल व प्रधान की मौजूदगी थी तो उन्होंने कहा कि लकड़ी काटने से आज मना कर दे रहा हूँ कल जब प्रस्ताव हो जाएगा तब कटेगा।
ऐसे में बड़ा सवाल की बिना प्रस्ताव के स्कूल से पेंड काटकर बेंचने की वजह क्या थी कही ग्रामसभा के राजस्व की चोरी करके अपनी जेबें भरने की चाल तो नही।ऐसे में अब देखना है कि इस कृत्य पर संबंधित अधिकारी अपनी प्रतिक्रिया किस प्रकार की कार्यवाही कर के देंगे।
रिपोर्ट:अनुराग शर्मा