BAHRAICH:प्राथमिक विद्यालय में किया पौधरोपण
cmdnews
19/07/2019
BREAKING NEWS, बहराइच
585 Views
रिपोर्ट माता प्रसाद जायसवाल
बहराइच तहसील मोतीपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत गुलरा के प्राथमिक विद्यालय भज्जापुरवा में गांव निवासी कवि साहित्यकार पर्यावरण प्रेमी मिथिलेश जायसवाल ने नीम शहतूत गुलमोहर के 4 पौधे रोपित किए, मिथिलेश जायसवाल ने बताया कि इस समय बरसात का मौसम चल रहा है हमें बढ़-चढ़कर वृक्षारोपण करना चाहिए और आज मुझे खुशी इस बात की है कि जिस विद्यालय में मैंने पढ़ाई की उसी में मैंने वृक्षारोपण किया है ,इस मौके पर विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक श्री गुरप्रीत सिंह ,सहायक अध्यापक श्री आशीष कुमार और शिक्षामित्र सहित स्कूल के बच्चे भी मौजूद रहे।