BAHRAICH:1 कुंटल 3 किलो काली मिर्च पुलिस ने की बरामद
cmdnews
18/07/2019
बहराइच
591 Views
मौके से तस्कर हुए फरार
रुपैडिहा बहराइच थाना रुपईडीहा पुलिस ने आज शाम रोडबेज बस अड्डे के पास छापा मारकर 01 कुन्टल 3 किलोग्राम विदेशी काली मिर्च बरामद किया है। जब कि तस्कर मौके से फरार हो गये। जिसे लावारिस हालत में सीज कर रूपईडीहा कस्टम को सौंप दिया। उक्त जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक मनीष कुमार पाण्डेय ने बताया कि मुखबिर खास के द्वारा सूचना मिली कि कुछ तस्कर नेपाल से तस्करी कर भारी मात्रा मे विदेशी काली मिर्च लेकर आये है और रोडबेज बस से बहराइच की ओर जाने वाले है। इसी सूचना पर उन्होंने एक पुलिस टीम गठित कर रूपईडीहा रोडबेज बस अड्डे के पास भेजा। पुलिस टीम को देखकर तस्कर पहले ही विदेशी काली मिर्च छोड़कर भाग निकले। वहा पर लावारिस हालत मे रखे 5 झोले मिले जिन्हे पुलिस टीम ने जब खोल कर देखा तो उन झोलो से 01 कुन्टल 3 किलोग्राम विदेशी काली मिर्च बरामद हुई। बरामद उक्त काली मिर्च की कीमत लगभग 45 हजार रुपए आकी गयी है। जिसको लावारिस दिखा कर सीज कर कस्टम को सौंप दिया। इस पुलिस टीम मे उपनिरीक्षक आरिफ अब्बास, का0 रणजीत सिंह यादव,व प्रवेश कुमार सामिल रहे।