मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
✍🏻अचानक ट्रेन आने से बाइक सवार ने भाग कर बचाई जान
✍🏻बाइक हुई क्षतिग्रस्त
लगातार हो रही दुर्घटनाओं के बावजूद लोग बंद रेलवे क्रासिंग मार्ग पर आवागमन करनें से बाज नहीं आ रहे हैं जिससे इस मार्ग पर आए दिन दुर्घटनाओं का दौर जारी है।सोमवार को फिर एक बार रेलवे लाइन पार कर रहे एक बाइक सवार की बाइक रेलवे लाइन पर फ़स जाने की वजह से बाइक सवार को अपनी बाइक छोड़कर भागना पड़ा।इस दुर्घटना में बाइक सवार तो बाल-बाल बच गया लेकिन बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई
सोमवार की शाम एक बाइक सवार अपनी बाइक यूपी 42एक्यू-1219 से पूर्ण रूप से प्रतिबंधित रूदौली रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहा था तभी उसकी हीरो स्प्लेंडर मोटर सायकिल रेल पटरी के बीच फ़स गई और तभी उसे सामने से ट्रेन आती नजर आयी।सामने से ट्रेन को आता देख बाइक सवार के होश उड़ गए और वह अपनी जान बचाने के लिए बाइक को रेलवे लाइन पर ही छोड़कर भाग खड़ा हुआ जिससे उसकी जान तो बच गई लेकिन उसकी बाइक ट्रेन की चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।