दिनांकः 07 जून, 2022
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में निराश्रित गोवंश के संरक्षण के संबंध में बैठक जिला पंचायत सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विकासखण्डवार सभी खण्ड विकास अधिकारियों से निराश्रित गोवंश संरक्षण की समीक्षा की गयी। समीक्षा के दौरान सभी खण्डविकास अधिकारियों को निर्देश देते कहा कि अपने-अपने क्षेत्रों के निराश्रित गोवंश की व्यवस्था सही रखी जाय। बैठक में खण्डविकास अधिकारियों से भूसा, गोवंश के टैगिंग, पानी, चारा, आदि सभी व्यवस्थाओं पर चर्चा की गयी, तथा बैठक में सभी पशुचिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश देते हुए कहा कि निराश्रित गोवंशों की देख-रेख बराबर करते रहे। जिससे गोवंशों को कोई समस्या न होने पाये।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव कुमार, उपजिलाधिकारी तरबगंज शत्रोहन पाठक, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी रवीन्द्र सिंह राठौर, जिला पंचायत अधिकारी, जिला विकास अधिकारी दिनकर विद्यार्थी, डीसी मनरेगा, जिला पंचायत राज रोहित भारती, सभी विकासखण्डों के बीडीओ, समस्त पशु चिकित्सा अधिकारी सहित विभाग अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहे।