Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / बाराबंकी- दहेज हत्या आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

बाराबंकी- दहेज हत्या आरोपी व्यक्ति गिरफ्तार, भेजा गया जेल

रिपोर्ट- आशीष सिंह

रामसनेही घाट, बाराबंकी।
जनपद बाराबंकी के रामसनेही घाट कोतवाली के अंतर्गत मुरारपुर दरियाबाद निवासी कुशलेस दीक्षित पुत्र चंद्रशेखर दीक्षित का विवाह 6 मई 2018 को अंबौर मजरे उधौली गांव से निवासी राज किशोर द्विवेदी की बेटी रचना से हुआ था। शादी के कुछ दिन बाद ही पति कुशलेश व भाभी बेबी पत्नी लवकुश दोनो मिलकर रचना के पिता द्वारा कम दहेज देने का ताना मारने लगे और रचना और उनके पिता राज किशोर को बुरा भला कहते थे मृतका पिता से और दहेज की मांग करते थे जिसे वह देने में असमर्थ थे।इसी क्रम में 17 मई 2022 को पुनः विवाद हुआ और मृतका रचना को मारा पीटा जिसकी सूचना पिता राज किशोर द्विवेदी को हुई वह बेटी के ससुराल मुरारपुर जा पहुंचे तो देखा की बेटी के शरीर पर मारपीट की गंभीर चोटे है तो उन्होंने डायल 112 को फोन करके बुलाया और मामले को अवगत कराया जिसे कोतवाली राम सनेही घाट के सुलह समझौता कराकर घर भेज दिया। वही मृतका का पिता व अन्य सभी अपने घर वापस आ गए। दूसरे दिन सुबह कुशलेश के पड़ोसी का फोन मृतका के पिता राज किशोर द्विवेदी को आया और बताया की आपकी बेटी रचना को कुशलेश ने काफी मारा पीटा है और इसके ऊपर पिट्रोल डाल कर जिंदा जला दिया है। जिसे सी एच सी मथुरानगर ले गए है।यह सुनकर पिता व भाई सभी सी एच सी पहुंचे तब तक डाक्टर उसे जिला अस्पताल रेफर कर चुके थे पिता व अन्य जिला अस्पताल पहुंचे तो देखा रचना का पूरा शरीर लगभग जल चुका था और वह दर्द से कराह रही थी अंतिम सांस चल रही है यह देख सभी अचंभित रह गए जिसे जिला अस्पताल के डाक्टरों ने सिविल अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया जहा डाक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया ।
वहीं मृतका के पिता राजकिशोर द्विवेदी द्वारा कोतवाली राम सनेही घाट में कोतवाली प्रभारी विनोद बाबू मिश्रा को प्रार्थना पत्र दे कर न्याय की गुहार लगाई है ।वही कोतवाली प्रभारी ने अभियुक्त कौसलेश दिक्षित पुत्र स्वर्गीय चंद्रशेखर दिक्षित को दिलोना मोड़ के पास गिरफ्तार कर दहेज हत्या मारपीट जैसी संगीन धाराओ में मुकदमा पंजीकृत् कर जेल भेज दिया गया।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply