मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
मवई थाना क्षेत्र अंतर्गत मां कामाख्या धाम मार्ग पर शुक्रवार की देर रात बदले पुर मोड़ पर अनियंत्रित होकर स्कूटी गड्ढे में पलटने से एक ही बाइक पर सवार पिता पुत्र तथा दामाद गंभीर रूप से घायल हो गए।हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरन पुर पहुंचाया।जहां डाक्टरों ने पिता पुत्र को मृत घोषित कर दिया।मौत की खबर मिलते ही शादी की सारी खुशियां मातम में बदल गई।
जानकारी के मुताबिक थाना क्षेत्र के ग्राम नेवरा निवासी पुत्ती लाल रावत के पुत्र की शादी सैदपुर निवासी कामता प्रसाद की पुत्री से तय थी।शुक्रवार की शाम को बारात सैदपुर गई थी।शादी में पठान पुरवा मजरे शेरपुर निवासी व पुत्ती लाल के बहनोई बेनी प्रसाद व उनका पुत्र रामू तथा ग्राम सुल्तान चक मजरे मटौली थाना पटरंगा निवासी दामाद राजेश भी बारात में शामिल होने गया था।शादी समारोह के बाद एक ही स्कूटी पर बेनी प्रसाद उनका पुत्र रामू व दामाद राजेश तीनों लोग घर वापस लौट रहे थे।स्कूटी रामू चला रहा था।शुकवार रात लगभग एक बजे जब वह लोग मां कामाख्या धाम मार्ग पर बदले पुर मोड़ पर पहुंचे तभी उनकी स्कूटी अनियंत्रित होकर गहरे गड्ढे में पलट गई।इस हादसे में स्कूटी सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।बारात से वापस लौट रहे बारातियों ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी।सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खैरन पुर पहुंचाया।जहां डाक्टरों ने बेनी प्रसाद पुत्र धनपत (52) व उनके पुत्र रामू (28) को मृत घोषित कर दिया।जबकि गंभीर रूप से घायल दामाद का सीएचसी में उपचार चल रहा था।परिजनों ने उसको सी एच सी से निकाल कर भेलसर के करीब स्थित एक निजीअस्पताल में भर्ती कराया जहां पर राजेश पुत्र राम तीरथ(35) का इलाज चल रहा है।