मुदस्सिर हुसैन CMD NEWS
समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता आजम खां के 27 माह बाद जेल से रिहा होने पर समर्थकों में खुशी का माहोल। जैसे ही आजम खां की रिहाई की खबर आई, वैसे ही ब्लॉक मवई क्षेत्र के अंतर्गत कस्बे से लेकर गांवो तक आजम के समर्थकों ने एक दूसरे को बधाई दी, वह खुशी का इजहार किया। इस मौके पर समाजवादी पार्टी के वरिष्ट नेता सरफराज नसरुल्लाह ने कहा कि उच्चतम न्यायालय ने हमारे वरिष्ठ नेता आजम खां को अंतरिम जमानत पर रिहा किया है, जल्द ही वे सभी मामलों में बाइज्जत बरी भी होंगे। इस मौके पर सपा के वरिष्ट नेता रईस खां, मोहम्मद अली, सपा नेता चौधरी शहरयार, चेयर मैन जब्बार अली, पूर्व प्रधान वासिफ खां, मोहम्मद खालिद खां, आदि ने खुशी जाहिर की।