दिनांक 19-05-2022 गोंडा
सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज
जिलाधिकारी गोण्डा उज्जवल कुमार व पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देशन में चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान में प्रतिभाग कर स्कूली छात्र/छात्राओं, एनसीसी कैडेट्स, संभ्रांत व्यक्तियों, पत्रकार बंधुओं व उपस्थित अन्य लोगों को संबोधित करते हुए यातायात नियमों के पालन करने/कराने का संदेश दिया। पुलिस अधीक्षक द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के दौरान दो पहिया/चार पहिया वाहनों पर हेलमेट व सीट बेल्ट लगाकर चलने, दो पहिया वाहनों पर दो ही सवारी बैठ कर चलने, हमेशा ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन संबधी प्रपत्रों को साथ रखने, यातायात के नियमों का पालन करने, एम्बुलेंस एवं अग्निशमन वाहन को पास दिए जाने, नशे की हालत में वाहन न चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन पर बात न करने, तेज गति से वाहन न चलाने, गलत साइड से ओवरटेकिंग न करने, वाहन की नियमित जाँच तथा सर्विस कराने व पर्यावरण को प्रदूषित न करने इत्यादि के बारे में विस्तार से बताया गया साथ ही पंपलेट एवं पोस्टर भी वितरित किए गए।
कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी, अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।