दिनांक 18-04-2022 गोंडा
पुरस्कार वितरण व वार्षिक उत्सव कार्यक्रम का आयोजन।
रिपोर्ट,सुनील तिवारी
इटियाथोक गोंडा ।। खबर है गोंडा जनपद के इटियाथोक क्षेत्र की जहां ग्राम पंचायत करूवापारा स्थित आर एन ओझा चिल्ड्रेन अकाडमी में नव निर्माण प्रतिभा खोज पुरस्कार वितरण व वार्षिक उत्सव का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि के रूप में अयोध्या से राजकुमार दास जी महाराज रहे।नव निर्माण प्रतिभा खोज परीक्षा के प्रभारी अभिषेक ओझा ने बताया विगत 5 वर्षों से यह परीक्षा कराई जा रही है कोरोना की वजह से इसका पुरस्कार वितरण नहीं हो सका था जो आज इसका पुरस्कार वितरण किया गया इसमें कुल 72 स्कूलों से 1125 छात्र छात्राओं ने परीक्षा में प्रतिभाग किया और जिसमें से 212 छात्र छात्राओं को पुरस्कृत किया गया जिसमें प्राइमरी वर्ग जूनियर व मध्यम वर्ग व सीनियर वर्ग के सभी तीन प्रतिभागियों को प्रथम द्वितीय व तृतीय पुरस्कार तथा शेष को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया। वही पुरस्कृत छात्र छात्राओं के स्कूल के प्रधानाध्यापकों व अभिभावकों को भी सम्मानित किया गया, इसी के साथ साथ स्कूल के छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश की जो काफी सराहनीय रहे कार्यक्रम का संचालन स्कूल के प्रबंधक काशी प्रसाद ओझा ने किया वही संरक्षक अयोध्या प्रसाद ओझा ने सभी अतिथियों का स्वागत अभिनंदन किया, मुख्य अतिथि राजकुमार दास जी महाराज ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला, वही जितेंद्र मौर्य सहायक अध्यापक प्राथमिक विद्यालय ने भी अपने विचार व्यक्त किए इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स्कूल के अध्यक्ष राजेश्वर मिश्रा, एसडी शुक्ला ,कैप्टन अजय मिश्र, बंशीधर तिवारी, सुनील द्विवेदी श्रम प्रकोष्ठ भाजपा ब्लॉक संयोजक, मनोज मिश्रा उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ अध्यक्ष, जिला मंत्री हिंदू युवा वाहिनी राजेश ओझा, रामानंद तिवारी ,राकेश चतुर्वेदी, दुर्गा प्रसाद जायसवाल ,सूरज शुक्ला सहित क्षेत्र के तमाम सम्मानित गण विद्यालय के प्रधानाध्यापक अध्यापक व प्रबंधक गण मौजूद रहे।