BAHRAICH:चोर करें शोर जागते रहो पुलिस👮 कुम्भकर्णी नींद में है
cmdnews
10/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बहराइच
597 Views
चौकीदारों वाली भाजपा की सरकार में बहराइच पुलिस की चौकीदारी पर आवाम की सुरक्षा के मसले को लेकर कहीं ना कहीं तमाम तरह के सवालों के फेहरिस्त खड़ी कर रही है,,,
“”आपको बता दें””,,,सीमावर्ती बहराइच जिले में बेखौफ चोरों के बुलंद हौसलों के आगे पुलिस का सारा तामझाम कहीं ना कहीं बहराइच में बौना साबित हो रहा है,, जिसका सबूत यही है कि बहराइच जनपद के कई थाना क्षेत्र में मौजूदा समय में बेखौफ चोरों के आतंक से बुरी तरह थर्रा रहा है,,,,
ताजा मामला थाना खैरीघाट की चौकी वैवाही अन्तर्गत लगातार हो रही चोरी से है,,,जहाँ चन्द दिनों पहले हुई कई बड़ी चोरी की घटना की चौकी पुलिस ने अब तक कोई सुराख़ ढूंढ ही न सकी थी,,, और बेख़ौफ़ चोरो ने एक बार फिर नये चौकी इंचार्ज को दो दिन में दो बड़ी मावेसी चोरी की सलामी दे डाली,,,मामला ग्राम पंचायत रामपुर से जुड़ा है,,जहाँ बीते मंगलवार की रात को कासिम मुंशी की,,और बुधवार रात साबितराम मजरा सम्मानपुरवा की मवेशी को चोर चोरी कर चम्पत हो गए,,,दोनों मावेसी की कीमत लगभग एक लाख रुपये बताई जा रही हैं।
रिपोर्ट – साकेत वर्मा
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक