Breaking News
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

BAHRAICH:फखरपुर के ग्राम पंचायत प्यारेपुर गोशाला में कई दर्जन गाय भूख से मरी पड़ी,ग्रामीण बाईट संलग्न

उत्तर प्रदेश के मुख्या योगी आदित्यनाथ ने सभी जनपद के जिम्मेदारों को सख्त हिदायद दी थी,,,की कोई भी अन्ना मावेसी कही घूमते नजर नही आने चाहिए,,,हिदायत ही नही बल्कि गौ सरंक्षण के लिए अच्छा खासा बजट भी पास किया गया,,,और गौ आश्रय भी बनाया गया,,,पर अफ़सोस इस बात का है,,की जो धन गौ सरंक्षण पर खर्च करना चाहिए,,, उसे नौकरशाह अपनी जेबें भरने में लगे हैं,,,और सरकार की मंशा को पलीता लगा रहे है,,,

“”यह सब देखने को मिला””

उत्तर प्रदेश का सीमावर्ती जनपद बहराइच में ,,जहाँ गौशाला में कई दर्जन गाय मरी पड़ी रही,,,ताजा मामला विकासखंड फखरपुर के ग्राम पंचायत प्यारेपुर में बने गौशाला का है,,,जिसे पूर्व जिलाधिकारी ने लाखों रुपए लगाकर इसका उद्घाटन कराया था ,,,जहां लगभग 50 गाय भूख से मरी हुई इधर उधर पड़ी देखी जा सकती हैं,,, वही प्रशासन अपनी नाकामी छुपाने के लिए गायों को चोरी चुपके जमीन के नीचे दबाने में लगा रहता है,,,जब इसकी जानकारी ग्रामीणों ने उच्च स्तरीय जिम्मेदारों को दी,,,तो

जानकारी होने पर प्रशासन के हाथ पांव फूल गए ,,,आनन-फानन में गायों को जमीन में दबा दिया गया,,, और बीमारी का बहाना बताकर पल्ला झाड़ कर मीडिया से छुपाया जा रहा है,,,इस बात से गांव के लोग काफी आक्रोशित है।

रिपोर्ट:सूत्र

About cmdnews

Check Also

शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड प्रशिक्षण शिविर का समापन रंगारंग सान्स्कृतिक कार्यक्रम के साथ सम्पन्न हुआ ।

रिपोर्ट हरि शरण शर्मा शिवाजी शिशु मंदिर इंटर कालेज म्याऊँ में चल रहे त्रिदिवसीय स्काउट/गाइड …

Leave a Reply