UP:यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ती बस नीचे गहरे नाले में आ गिरी,29 यात्रियों की मौत,बस में था 1 ही ड्राइवर
cmdnews
08/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें
398 Views
यूपी रोडवेज की लापरवाही ने बस में बैठे 29 यात्रियों को मौत के गोद में सुला दिया,
यमुना एक्सप्रेस वे पर दौड़ती बस नीचे गहरे नाले में गिरी जब तक राहत कार्य शुरु होता और तब तक 29 लोगों की मौत हो चुकी थी. मरने वालों में एक बच्चा और एक महिला भी है,
बताया जा रहा है कि ड्राइवर को झपकी आने के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है,अगर रोडवेज के अधिकारी रविवार की रात ज़रा भी चौंकन्ने होते तो 29 लोगों की जान न जाती सब कुछ जानते हुए भी लखनऊ से ही बस में एक ड्राइवर भेजा गया था, नियमानुसार एक ड्राइवर एक दिन में सिर्फ 400 कि0मी0 ही बस चला सकता है।