नानपारा नगर पालिका की कमियों का सिलसिला रुकने ही नही रहा लगातार खबरों को देखते हुए भी नही सुध ले रहे नगरपालिका के चेयरमैन व अधिकारी,फिर भी उच्च अधिकारी क्यो नही कर रहे कार्यवाही सोचनीय विषय हैं,
नानपारा नगर पालिका परिषद आदर्श नगर पालिक होने के बावजूद लगभग 100 मीटर की ही दूरी पर कोतवाली नानपारा के बगल में लाखो की कीमत में लगे वाटर कूलर के टैंक की हालत आप वीडियो में देख सकते हैं टैंक में गंदगी होने के साथ साथ ढक्कन भी खुला हैं जिसमे जानवर मच्छर भी आके बसेरा बनाते ही होंगे फिर इसको मनुष्य पिता होगा और फिर जानलेवा बीमारी का शिकार भी होता होगा ये संभव भी हैं।
रिपोर्ट:अनुराग शर्मा