BALRAMPUR:रेहरा बाजार में नहीं रुक रही बिजली कटौती,ग्रामीणों ने किया हंगामा
cmdnews
01/07/2019
BREAKING NEWS, उत्तर प्रदेश, प्रमुख खबरें, बलरामपुर
1,101 Views
बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील अंतर्गत रेहरा बाजार में खराब विद्दुत व्यवस्था को लेकर स्थानीय लोगों ने शनिवार को विद्दुत उपकेंद्र पर जम कर हंगामा काटा।
स्थानीय लोगो ने खराब विद्दुत व्यवस्था को लेकर जे0 ई0 रेहरा बाजार के खिलाफ नारेबाजी की लोगो का कहना है।कि उमस भरी गर्मी में विद्दुत विभाग की लचर व्यवस्था से हम सभी लोग तंग आ गए है।कोई भी सम्बंधित विभागीय अधिकारी खराब विद्दुत व्यवस्था की सुध लेने वाला नही है।न लाइट आने का पता है न जाने का अगर आ जाये तो कब लाइन ब्रेकडाउन हो जाए कोई पता नही है।आए दिन कही न कही फाल्ट हो जाता है जिस को लेकर घंटो विद्दुत सप्लाई बाधित रहती है।विद्दुत की अंधाधुंध कटौती से कई गांव के ग्रामीणों में आक्रोश है।भीषण गर्मी में विधुत अव्यवस्था को लेकर आम लोगो के साथ-साथ किसानों की भी फसल प्रभावित हो रही है।ग्रामीणों का कहना है कि बिजली समस्या के कारण बच्चो की पढ़ाई-लिखाई के साथ-साथ आवश्यक कार्यो में परेशानी हो रही है।जिस को लेकर ग्रामीणों ने जमकर हंगामा काटा और नारेबाजी की।बवाल बढ़ता देखकर मौके पर पहुंची रेहरा थाना पुलिस ने लोगों को किसी तरह शांत कराया।लेकिन विद्युत विभाग द्वारा समस्या के हल को लेकर किसी भी प्रकार का गंभीर आश्वासन जनता को नहीं मिला।