Breaking News
Home / उत्तर प्रदेश / मोतीपुर बहराइच- मोतीपुर रेंज में संचालित मोगली विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

मोतीपुर बहराइच- मोतीपुर रेंज में संचालित मोगली विद्यालय में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस

सूत्र- मिथिलेश जायसवाल

कतर्नियाघाट वन प्रभाग के रेंज मोतीपुर प्रांगण में संचालित मोगली विद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का आयोजन मोगली विद्यालय में बच्चों को शिक्षा देने वाले वन्यजीव चिकित्सक डॉ वीरेंद्र वर्मा ने किया । डॉ वीरेंद्र वर्मा ने बताया कि मोगली विद्यालय में महिला दिवस के अवसर पर बच्चों को महिला दिवस के बारे में बताया गया तथा देश की महान विभूति महिलाओं इंदिरा गांधी कल्पना चावला प्रतिभा पाटिल लता मंगेशकर के बारे में बच्चों को जानकारी दी गई । बच्चों ने महिलाओं के बारे में जानकारी प्राप्त कर उनके बताए रास्ते पर चलकर राष्ट्र सेवा करने की बात कही। ज्ञात हो कि सन 2018 में तत्कालीन टाइगर रिजर्वेशन फोर्स के यस आई सत्येंद्र कुमार द्वारा जंगल के आसपास घूम रहे बच्चों को इकट्ठा कर विद्यालय की शुरुआत की गई थी। जिसे बाद में मोगली नाम दिया गया। लेकिन पिछले वर्ष सत्येंद्र कुमार का तबादला कानपुर में यातायात निरीक्षक के पद पर हो गया । जिससे इन बच्चों का भविष्य अधर में दिख रहा था । लेकिन प्रभागीय वनाधिकारी आकाशदीप वधावन ने स्वयं विद्यालय संचालन की जिम्मेदारी लेते हुए विद्यालय का संचालन करवा रहे हैं।

About cmdnews

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply