थाना को0 देहात व थाना करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत अज्ञात लुटेरो द्वारा पर्स/मोबाइल/पैसों की छिनैती की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके सम्बन्ध में पीड़ितों द्वारा थाना को0 देहात में मु0अ0सं0- 85/22, धारा 392 भादवि व करनैलगंज में मु0अ0सं0- 56/22, धारा 392 भादवि का अभियोग पंजीकृत कराया गया था।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने घटनाओं को तत्काल संज्ञान में लेते हुए 03 टीमे गठित कर घटनाओं के अनावरण करने व दोषी अभियुक्तों की गिरफ्तारी व लूटे हुए माल की बरामदगी करने के निर्देश प्र0नि0 को0 देहात/को0 करनैलगंज व प्रभारी एस0ओ0जी0 को दिए थे।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में प्र0नि0 को0 देहात व एस0ओ0जी0 की संयुक्त टीम द्वारा सुरागरसी-पतारसी कर घटना को अंजाम देने वाले 05 लुटेरों-01. सुधांशु पाण्डेय, 02. आशीष जयसवाल, 03. शशांक दूबे, 04. शिवम सिंह, 05 शिवम तिवारी को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से लूट के 3000 रू0 नगद, लूट के 09 अदद मोबाइल, 01 अदद घटना में प्रयुक्त मोटरसाईकिल व 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल बरामद किया गया। अभियुक्त सुधांशु पाण्डेय, आशीष जयसवाल व शशांक दूबे द्वारा थाना को0 देहात क्षेत्र के अन्तर्गत परसा पेट्रोल पम्प के पास से एक मोटरसाईकिल सवार महिला से पर्स (जिसमें 4100 रू0), साईकिल सवार व्यक्ति से एक मोबाइल फोन व थाना करनैलगंज क्षेत्र के अन्तर्गत बाबागंज तिराहे के पास से एक महिला से पर्स/मोबाइल छीना गया था। अभियुक्त शिवम सिंह व अभियुक्त शिवम तिवारी के कब्जे से 01 अदद चोरी की मोटरसाईकिल जो थाना क्षेत्र को0 नगर जनपद अयोध्या से चोरी की गयी थी व 04 अदद मोबाइल फोन जो जनपद गोण्डा से भिन्न तिथियों में लूट/चोरी किया गया था को बरामद किया गया। उक्त अभियुक्तगण लूट/चोरी के अभ्यस्त व पेशेवर अपराधी है इनके द्वारा जनपद गोण्डा व आसपास के जनपदों मे मोबाइल/पैसो की लूटपाट/चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया जाता था। पूछताछ में सभी अभियुक्तों द्वारा अपनी-अपनी गर्लफ्रेन्डों की फरमाइसों को पूरा करने के लिए लूट कर मोबाइलों को बेचकर उनके ऊपर पैसा खर्च करने की बात स्वीकार की है। अभियुक्तगणों के विरूद्ध थाना को0 देहात व करनैलगंज में विधिक कार्यवाही की गयी।
पुलिस अधीक्षक गोण्डा द्वारा घटना के सफल अनावरण हेतु गठित पुलिस टीमों को उत्साहवर्द्धन हेतु 25,000/- रू0 के पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]
Check Also
बिहार लोक सेवा आयोग ने जारी किया रिजल्ट, नानपारा की अंशिता गिरी बनी बिहार की शिक्षिका
नानपारा – बिहार लोक सेवा आयोग की शिक्षक भर्ती का रिजल्ट दिनांक 19 नवंबर 2024 …