रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव
महाशिवरात्रि पर्व को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए जिला मजिस्ट्रेट डॉ. दिनेश चन्द्र द्वारा विभिन्न अधिकारियों की ड्यूटी मजिस्ट्रेट के रूप में लगायी गयी है। उल्लेखनीय है कि महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर नगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में श्रद्धालुओं द्वारा प्रातः 04ः00 बजे से ही कॉवर यात्रा निकाल कर विभिन्न स्थानों पर स्थित शिवालयों/मन्दिरों में जलाभिषेक किया जाता है जो सिलसिला देर सॉयकाल तक चलता रहता है।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार अधि.अभि. सरयू ड्रेनेज खण्ड बहराइच शोभित कुशवाहा व सहायक निदेशक रेशम एस.बी. सिंह को सिद्ध नाथ मन्दिर के अन्दर व अगल-बगल एवं सड़क मार्ग पर व सड़क मार्ग से मन्दिर की ओर प्रवेश मार्ग एवं बाहर जाने वाले मार्ग पर श्रद्धालुओं की भीड़ को नियन्त्रित रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिला उद्यान अधिकारी पारस नाथ, चकबन्दी अधिकारी हरिवंश कुमार मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी विनय कुमार सिंह व जिला ग्रामोद्योग अधिकारी संजय चौधरी को श्री मरी माता मन्दिर, सरयू तट से लेकर गोलवाघाट पुल, केडीसी तिराहा, डीएम आवास तिराहा, पानी टंकी चौराहा, डिगिहा तिराहा से छावनी चौराहा होते हुए कॉवरिया दल के साथ-साथ भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। परियोजना अधिकारी डूडा संजय सिंह व सहायक चकबन्दी अधिकारी अरविन्द भारती को श्री मरी माता मन्दिर, सरयू तट से लेकर किसान डिग्री कालेज, बस स्टेशन, पीपल तिराहा होते हुए घंटाघर चौक निकट सिद्ध नाथ मन्दिर तक भमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
जिला सेवायोजन अधिकारी संजय कुमार व सहायक चकबन्दी अधिकारी राम कुमार वर्मा को मनकामेश्वर मन्दिर धनकुट्टीपुरा से सॉय 07ः00 बजे निकलने वाली शिव बारात के साथ गणेश पूजा स्थल ब्राहम्णीपुरा घंटाघर चौक छावनी चौराहा होते हुए स्टेशन रोड धनकुट्टीपुरा से वापसी स्थल तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।
सहायक चकबन्दी अधिकारी गया प्रसाद व जितेन्द्र प्रसाद को थाना दरगाह शरीफ मोहल्ला गुलामअलीपुरा स्थित राम घाट मन्दिर से सॉय 07ः00 बजे निकलने वाली शिव बारात के साथ निर्धारित मार्ग राम जानकी मन्दिर गुलामअलीपुरा तक भ्रमणशील रहकर कानून एवं शान्ति व्यवस्था पर कड़ी निगरानी रखने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। उपरोक्त अधिकारी शोभा यात्रा/जुलूस/शिव बारात के साथ कार्यक्रम की समाप्ति तक उपस्थित रहकर अपने उत्तरदायित्वों का निर्वहन करेंगे।
जिला मजिस्ट्रेट द्वारा जारी आदेश के अनुसार नगर मजिस्ट्रेट सम्पूर्ण नगर क्षेत्र की कानून व्यवस्था हेतु ओवर आल प्रभारी होंगे जबकि समस्त उप जिला मजिस्ट्रेट अपने-अपने तहसील क्षेत्रान्तर्गत स्थित नदियों के प्रसिद्ध घाटों एवं शिव मन्दिरों जहॉ जहॉ स्नान एवं जलाभिषेक के लिए भीड़-भाड़ लगती हो वहॉ पर अपने अधीनस्थ अधिकारियों की तैनाती करके थानाध्यक्ष व पुलिस क्षेत्राधिकारी से समन्वय बनाये रखते हुए कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखेंगे।