UP:चमकी बुखार बाद एक्शन में सीएम योगी, BRD मेडिकल कॉलेज का किया दौरा
cmdnews
23/06/2019
BREAKING NEWS, प्रमुख खबरें, बहराइच
488 Views
बिहार में चमकी बुखार से अब तक मौत का आंकड़ा 167 तक पहुंच गया है. वहीं करीब 650 से अधिक मरीज प्रभावित हुए हैं. इस क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस बीमारी का गढ़ माने जाने वाले पूर्वी यूपी के गोरखपुर में बीआरडी मेडिकल कालेज में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक के दौरान सीएम योगी ने चिकित्सकों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इंसेफेलाइटिस पीड़ित बच्चों के इलाज-दवा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी,
इस दौरान उन्होंने इंसेफेलाइटिस वार्ड का दौरा किया और पीड़ित बच्चों का हाल जानने के बाद तीमारदारों से बातचीत भी की. सीएम योगी ने कहा कि वे किसी भी प्रकार की चिंता न करें. यहां पर अच्छे से अच्छा इलाज बच्चों को उपलब्ध कराया जाएगा. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मानसून आ गया है. इस बार भी पिछले वर्ष की तरह सजग होकर लोगों को जागरूक करना होगा!