Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गोण्डा:नामांकन हेतु न्यायालय व कक्ष संख्या का हुआ निर्धारण, तैयारियां पूरी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोण्डा:नामांकन हेतु न्यायालय व कक्ष संख्या का हुआ निर्धारण, तैयारियां पूरी।

30.01.2022

सुनील तिवारी सी एम डी न्यूज

नामांकन हेतु न्यायालय व कक्ष संख्या का हुआ निर्धारण, तैयारियां पूरी।

गोण्डा।। 01 फरवरी से विधानसभा निर्वाचन के लिए शुरू होने वाली नामांकन प्रक्रिया की तैयारियों को जायजा लेने के लिए रविवार को डीएम मार्कण्डेय शाही ने कलेक्ट्रेट में विधानसभावार बनाए गए नामांकन कक्षों एवं स्थलों का निरीक्षण किया तथा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आयोग द्वारा जारी किए निर्देशों का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए मानक अनुरूप तैयारियां दुरूस्त कर लें। जिलाधिकारी ने बताया कि विधानसभा 295-मेहनौन का नामांकन अपर जिला मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष संख्या-01 में, 296-गोण्डा सदर के लिए मुख्य राजस्व अधिकारी के न्यायालय कक्ष संख्या 02, 297-कटरा बाजार का नामांकन अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय के न्यायालय कक्ष संख्या-05 में, विधानसभा 298-करनैलगंज के लिए अपर उपजिलाधिकारी के न्यायालय कक्ष सं0-06, विधानसभा 299-तरबगंज के लिए न्यायालय उपसंचालक चकबन्दी के न्यायालय कक्ष सं0-07, विधानसभा मनकापुर(अ0जा0) का नामांकन अपर उपजिलाधिकारी प्रथम के न्यायालय कक्ष सं0- 04 तथा विधानसभा 301-गौरा के लिए नामांकन नगर मजिस्ट्रेट के न्यायालय कक्ष सं0-03 में होगा। वहीं पर अपने-अपने निर्धारित नामांकन कक्षों में रिटर्निंग ऑफिसर उपस्थित रहकर नामांकन कार्य संपादित कराएंगें। उन्होंने सभी रिटर्निंग आफीसरों को निर्देशित किया है कि नामांकन तैयारियों का स्वयं के स्तर से भी अवलोकन कर लें तथा समय से उपस्थित रहकर नामांकन कार्य संपादित कराएगें।
उन्होंने राजनैतिक दलों की सुविधा के लिए सभी विधानसभाओं को रिटर्निंग आफीसरों का नाम व मोबाइल नम्बर जारी करते हुए अपेक्षा की है कि किसी भी प्रकार की जानकारी या समाधान के लिए अपने विधानसभा के रिटर्निंग ऑफिसर से संपर्क कर सकते हैं। जिलाधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा बन्दोबस्त चकबन्दी अधिकारी लाल बहादुर मोबाइल नंबर 9415175607 को विधानसभा 295-मेहनौन, एसडीएम सदर विनोद कुमार सिंह मोबाइल नंबर 9454416072 को विधानसभा 296-सदर, अपर उपजिलाधिकारी द्वितीय गोण्डा मंशाराम वर्मा मोबाइल नंबर 9454419047 को विधानसभा 297-कटरा बाजार, उपजिलाधिकारी कर्नलगंज हीरालाल मोबाइल नंबर 9454416075 को विधानसभा 298-करनैलगंज, उपजिलाधिकारी तरबगंज कुलदीप सिंह मोबाइल नंबर 9454416074 को विधानसभा 299-तरबगंज, अपर उपजिलाधिकारी प्रथम शत्रुघ्न पाठक मोबाइल नंबर 9454419059 को विधानसभा 300-मनकापुर(अ0जा0) तथा उपजिलाधिकारी मनकापुर कीर्ति प्रकाश भारती मोबाइल नंबर 9454416073 को विधानसभा 301-गौरा का रिटर्निंग ऑफिसर अधिसूचित किया गया है। इसके साथ ही अपर जिलाधिकारी सुरेश कुमार सोनी 9454417608 को उपजिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में अधिसूचित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान सीआरओ जयनाथ यादव, एडीएम सुरेश सोनी, सिटी मजिस्ट्रेट अर्पित गुप्ता, प्रशासनिक अधिकारी नईम अहमद, ओएसडी शिवराज शुक्ला सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर जिले का नाम किया गौरवान्वित

रिपोर्ट आशीष सिंह  रानी शांति देवी सिटी इंटरनेशनल स्कूल, बाराबंकी के पांच छात्रों ने राष्ट्रीय …

Leave a Reply