Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गोंडा: पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोंडा: पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया।

पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर सत्यनिष्ठा का संकल्प दिलाया।

सीएमडी न्यूज।। सुनील तिवारी

गोंडा।। देश के 73 वें गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में पुलिस अधीक्षक गोण्डा संतोष कुमार मिश्रा ने कैम्प कार्यालय पर ध्वजारोहण किया तथा उपस्थित अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दी। तत्पश्चात पुलिस अधीक्षक गोण्डा ने पुलिस लाइन परेड ग्राउन्ड में पहुॅचकर मुख्य अतिथि मण्डलायुक्त देवी पाटन मण्डल एम0पी0 अग्रवाल व पुलिस उपमहानिरीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल के साथ ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली तथा उपस्थिति अधि0/कर्मचारियों को सत्यनिष्ठा से कार्य करने एवं राष्ट्र की स्वतंत्रता एवं अखण्डता को अक्षुण्ण बनाये रखने की शपथ भी दिलायी साथ ही उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को0 नगर के उ0नि0 राजेश कुमार को उत्कृष्ठ सेवा का सिल्वर मेडल, मसकनवां चौकी इंचार्ज मुकेश पाण्डेय को उत्कृष्ट सेवा सम्मान चिन्ह व महिला थाने में नियुक्त मुख्य आरक्षी दिग्विजय नाथ को सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह प्रदान किया तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस के 52 अधि0/कर्मचारीगणों को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित किया साथ ही गोण्डा जनपद के भिन्न-भिन्न विद्यालयों से आये हुए छात्र/छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने वाले छात्र/छात्राओं को प्रशस्तिपत्र देकर सम्मानित भी किया तथा उपस्थित समस्त अतिथियों/अधि0/कर्मचारियों को मिष्ठान खिलाकर गणतंत्र दिवस की शुभकामनाए दी। इसी तरह अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा शिवराज ने पुलिस कार्यालय मे तथा समस्त क्षेत्राधिकारी अपने-अपने कार्यालयों पर एवं समस्त थाना प्रभारी अपने अपने थानों पर ध्वजारोहण कर गणतंत्र दिवस मनाया गया तथा सभी ने सत्यनिष्ठा की शपथ ली।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच उत्तर प्रदेश – नवाबगंज ब्लॉक के ग्राम पंचायत नव्वागाँव में भ्रष्टाचार का बोलबाला, विकास की राह में भ्रष्टाचार है अड़चन

रिपोर्ट – विवेक श्रीवास्तव   बहराइच- उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के नवाबगंज विकास खण्ड …

Leave a Reply