नानपारा, बहराइच – नगर नानपारा से थोड़ी ही दूरी पर नानपारा देहाती स्थित एक प्लाट जिसमे नानपारा में रहने वाले घर का कूड़ा कचरा रोज फेकते है ।एक मुस्लिम परिवार इस गाय को दोनो समय दाना पानी देकर जिंदा रखे हुवे है ।
इस गाय के बच्चे का पैर टूटा है चल फिर नही पा रही है । मुस्लिम परिवार का कहना है कि उसने अधिशासी अधिकारी से और पशु चिकित्सालय के तीन महीने से चक्कर लगा रहा है कि इस गो वंश की जीवन बच जाए । जहां हमारी प्रदेश सरकार गो वंश के लिए पानी का तरह धन खर्च कर रही है ।इस गाय के बच्चे के कान में टैगिंग भी है जो इस बात का प्रमाण है कि किसी गोशाला ने पैर टूटने के बाद मरने के लिए छोड़ दिया है । यहां पर ये सवाल है कि क्या इन गोशालाओं में पशुओ को बीमार होने के बाद इसी तरह से मरने के लिए छोड़ दिया जाता है ।
रिपोर्ट:-धर्मेंद्र कान्त श्रीवास्तव
विवेक कुमार श्रीवास्तव संपादक