Breaking News
Home / Uncategorized / BREAKING NEWS / नानपारा,बहराइच – पंचवटी श्री सीताराम संस्कारशाला में वार्षिकोत्सव सम्पन्न
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

नानपारा,बहराइच – पंचवटी श्री सीताराम संस्कारशाला में वार्षिकोत्सव सम्पन्न

रिपोर्ट- विवेक श्रीवास्तव

कृष्णपुरी नानपारा स्थित पंचवटी श्री सीताराम संस्कारशाला में वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा सरस्वती मां के पूजन अर्चन के बाद किया गया।अतिथियों के द्वारा बच्चो के मनमोहक प्रस्तुत किये रंगारंग कार्यक्रम को खूब सराहा ।संस्कार शाला के बच्चो द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पुरष्कृत किया गया। संस्कारशाला के पालक आदेश अग्रवाल ने शिक्षक प्रिया सोनी और शीतल चैरसिया के कार्यो की सराहना की ।इस अवसर पर सचेतक राम उजागर मिश्रा, ओम पोद्दार एवं रज्जू मनीरामका के सौजन्य से बच्चों में स्वादिष्ट तहरी भोज करवाया गया। नवीन शाह एवं डॉ. आनंद ने बच्चों एवं दोनों शिक्षक को विशेष उपहार दिए।कार्यक्रम की सफलता के लिए श्रीमती वीरांगना कांत श्रीवास्तव को विशेष साधुवाद। इसी क्रम में पंचवटी श्री सीताराम संस्कारशाला भवनियापुर रामगढ़ी संस्कारशाला में आज वार्षिकोत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया।कार्यक्रम को सचेतक अवधेश गुप्ता ने सम्बोधित करते हुए परम पूज्य रविशंकर महराज गुरुभाई की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी।प्रभारी धर्मेन्द्र कान्त श्रीवास्तव ने पूज्य गुरुभाई के तीनों उपक्रम संस्कारशाला, अन्नपूर्णा रसोई और दीपदान कार्यक्रम के विषय मे जानकारी देते हुवे कहा कि आज के दिन सभी 11 संस्कारशाला में वार्षिकोत्सव कार्यक्रम मनाया गया। अतिथि विनोद शर्मा, डा अशोक गुप्ता, मोंगरे प्रसाद गुप्ता, और शिवम श्रीवास्तव ने संस्कारशाला के बच्चों को सम्बोधित करते हुए उज्ज्वल भविष्य का आशीर्वाद दिया।इस अवसर पर बच्चो द्वारा मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किये।सभी बच्चो को पुरुष्कार दिए गये। संस्कारशाला के शिक्षक सूबेदार सोनकर और धनीराम गुप्ता की प्रशंशा करते हुवे पुरुस्कार दिए गए।कार्यक्रम में एक पत्रिका का विमोचन और अन्त में खिचड़ी भोज के साथ वार्षिकोत्सव का समापन हुवा।

About cmdnews

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply