Breaking News
Home / CMD NEWS E-NEWSPAPER / गोंडा: धूमधाम से मनाया गया सिख समाज का पर्व लोहड़ी।
[responsivevoice_button pitch= voice="Hindi Female" buttontext="ख़बर को सुनें"]

गोंडा: धूमधाम से मनाया गया सिख समाज का पर्व लोहड़ी।

दिनांक 14-01-2022

शिव चरन रावत// सीएमडी न्यूज

धूमधाम से मनाया गया सिख समाज का पर्व लोहड़ी।

गोण्डा।। नगर के प्राचीनतम गुरुद्वारा बड़गांव साहिब गोण्डा में सिखों का पर्व लोहिड़ी बड़ी धूमधाम से मनाया गया । गुरुद्वारा बड़गांव साहिब गोण्डा प्रबंधक कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष किशन राजपाल ने बताया कि प्रत्येक वर्ष पूरे हर्षोल्लास के साथ लोहिड़ी मनाई जाती है।
कमेटी के अध्यक्ष सरदार राजेंद्र सिंह भाटिया ने बताया कि श्रृद्धालु अग्नि कुण्ड में चूरा मूंगफली रेवड़ी तिल गुड़ मकईआदि अग्नि को अर्पित करके अपनी भूलों की माफी मांगते हैं। साथ ही अपने परिवार समाज और देश में खुशहाली की अरदास करते है, खासकर नव विवाहित जोड़े व जिन बच्चों के जन्म के बाद पहली लोहिड़ी होती है उन परिवारों में विशेष उत्साह रहता है।
महामंत्री सरदार चरनजीत सिंह खालसा ने बताया कि यह परंपरा अकबर के शासन काल से चली आ रही है।
कार्य क्रम में मुख्य रूप से संरक्षक गुरूदयाल सिंह भाटिया, ओमप्रकाश छाबड़ा, राजेंद्र सिंह उर्फ लक्की, अजय बेदी, परमानंद सिंधी, ईशूपाल भाटिया, श्रीकांत शर्मा,श्रवण छाबड़ा, इंद्रजीत सिंह आदि रहे।

About Anuj Jaiswal

Check Also

बहराइच – 26 जुलाई को तैनाती, 30 जुलाई तक काम शुरू नहीं – पंचायतों में सचिव नदारद, बीडीओ बोली चार्ज देने गए है सचिव

समाचार प्रस्तुति:- विवेक श्रीवास्तव बहराइच। बलहा विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों में सचिव की तैनाती …

Leave a Reply