संगठन को चुस्त दुरुस्त करने के उद्देश्य से यूथ कांग्रेस ने कुछ की जिम्मेदारियां बढाई।
एम.असरार सिद्दीकी
विश्वेसरगँज/बहराइच। जिला युवा काँग्रेस बहराइच के अध्यक्ष श्री आकिब नदीम एडवोकेट ने सँगठन को चुस्त एवं दुरुस्त बनाने तथा उसे गतिशील किए जाने के उद्देश्य से डाक्टर मिर्जा जहाँगीर बेग को अध्यक्ष ब्लाक युवा काँग्रेस विशेश्वरगँज तथा इससे पहले अध्यक्ष रहे श्री अँकित कुमार मिश्र जी को प्रमोशन देकर जिला युवा काँग्रेस बहराइच का सचिव के पद पर मनोनीत किया है। उक्त नियुक्ति वरिष्ठ कांग्रेस नेता विनय सिंह की प्रबल सँस्तुति पर की गई है। उक्त जानकारी देते हुए जिला युवा काँग्रेस बहराइच के महासचिव एवँ प्रभारी विधान सभा पयागपुर डाक्टर नसीम इदरीशी ने बताया कि उपरोक्त नवनियुक्त पदाधिकारियोँ को प्रदेश महासचिव उत्तर प्रदेश काँग्रेस कमेटी एवं प्रभारी बहराइच श्री सुबोध श्रीवास्तव जी एवँ पूर्व अध्यक्ष एन एस यू आई व सदस्य ए.आई.सी.सी. जनाब रेहान अहमद खान जी तथा यु़वा काँग्रेस के प्रभारी जनाब इरफान अहमद जी उपस्थित मे सँगठन समीक्षा बैठक के दौरान जिला काँग्रेस कमेटी बहृराइच के सभागार मे जिलाध्यक्ष की मौजूदगी में नियुक्ति पत्र देकर मिशन 2022 मेँ युद्ध स्तर पर जुटने के लिए निर्देशित किया गया है। उक्त मनोनयन पर उत्तर प्रदेश काँग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव श्री रमेश चंद्र मिश्र, ब्लाक काँग्रेस कमेटी विशेश्वरगँज के अध्यक्ष श्री भोलानाथ मिश्र सतीश सिँह नँद कुमार रावत राम अचल राव रँगनाथ मिश्र बबलू राव दिलीप कुमार तिवारी बैजनाथ चौधरी शाहिद खान अनुज मिश्रा राजू मुस्तफा आरिफ पँकज सिंह शुभम सिंह तबरेज खान अवधराज पासवान इशारत खान मूलचन्द राव महताब नौशाद अली सुनील मिश्र हबीब सहित कई लोगों ने खुशी का इजहार करते हुए शीर्ष नेतृत्व को हार्दिक धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया है।